Ind vs sa: भारत को मिली करारी हार, दक्षिण अफ्रिका ने जीता पहला टेस्ट, केएल राहुल और विराट कोहली ने खेली शानदार पारी।

Ind vs sa: भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका के तीन (odi matches) की सीरीज खत्म होने के बाद शुरु हुआ (Ind vs sa) की सीरीज में भारत को मिली करारी हार। दक्षिण अफ्रिका ने पारी और 32 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त।


दक्षिण अफ्रिका ने जीता टॉस, भारत ने की पहले बल्लेबाजी: 

सेंचुरियन के पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को मौका दिया। नतीजा ये रहा की भारत ने शुरू में बल्लेबाज़ी बहुत खराब की।हालत इतनी खराब थी कि ओपनिंग करने आए (Rohit sharma)और (यशस्वी जायसवाल) दोनो जल्दी आउट हो गए। (Shubhman gill) ने भी कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए।(virat kohli) और (shreyas iyer) ने लम्बी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन वो भी असफल रहे।

केएल राहुल ने जड़ा शतक:
(Kl rahul) के अलावा और कोई बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के बॉलरों के ऊपर हावी नहीं हो पाया।(kl rahul) ने 137 बॉल पर 101 रन कि बढ़िया पारी के बदौलत भारत की पहली पारी का स्कोर 245-10 हुआ।

डीन एल्गर ने किया शानदार प्रदर्शन:
दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने बनाए 287 पर 185 जिसमे शमिल थे 28 चौके। उसके के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रुके नहीं । (david bedingham) और (Marco Jansen) की अच्छी पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाकर 163 की बढ़त ले ली।

भारत की दूसरी पारी:
भारत के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सिर्फ़ (virat kohli) ने 82 बॉल पर 76 रन बना पाए जिसमे 12 चौके और 1 छक्का शमिल था। नतीजा यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से हरा दिया 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.