क्रिकेट की खबरें और IPL 2025 की सभी खबरें और उनकी ड्रीम टीम फ्री में पाने के लिए आज ही हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक नीचे है क्लिक करें 👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक             व्हाट्सएप चैनल लिंक 

ind vs sa -भारत ने जीता तीसरा odi 2-1 से जीता सीरीज

Ind vs sa:निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।भारत की ओर से बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार और शाही सुदर्शन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन का शानदार स्कोर हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।



ति
लक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक:
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करने में तिलक वर्मा भी पीछे नहीं रहे और 77 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाने में सफल रहे। अंत मे रिंकू सिंह ने तेजी से रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया।

अर्शदीप सिंह ने लिए चार विकेट:
297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज शुरू में बहुत ही संयम से बल्लेबाजी कर रहे थे। Tony de zorzi ने शानदार 81 बॉल पर 87 रन बनाकर आरक्षदीप के हाथों आउट हो गए। उसके के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे थे। उसी बीच अर्शदीप ने धमाकेदार चार विकेट लिए साथ ही आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट लिए। इसी के कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज दो एक से जीत लिया

हेलो दोस्तो मैं Ashish Verma, Sportsshots.in का founder/Author हूं। मुझे Cricket से काफी लगाव है। मैं पिछले 8 साल से Cricket को देखते आ रहा हूं। मुझे Cricket पर लिखने में काफी मजा आता है तो क्यों ना …

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel