Ind vs sa:निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।भारत की ओर से बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार और शाही सुदर्शन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन का शानदार स्कोर हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करने में तिलक वर्मा भी पीछे नहीं रहे और 77 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाने में सफल रहे। अंत मे रिंकू सिंह ने तेजी से रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया।
अर्शदीप सिंह ने लिए चार विकेट:
297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज शुरू में बहुत ही संयम से बल्लेबाजी कर रहे थे। Tony de zorzi ने शानदार 81 बॉल पर 87 रन बनाकर आरक्षदीप के हाथों आउट हो गए। उसके के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे थे। उसी बीच अर्शदीप ने धमाकेदार चार विकेट लिए साथ ही आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट लिए। इसी के कारण भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज दो एक से जीत लिया