Hardik Pandya Biography-मैगी खाकर जिंदा रहने वाले की कहानी

भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में सूरत शहर के मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। हार्दिक पांड्या के बारे में बात करे तो उनका बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था। वो भारती टीम में 5वे स्थान पर बैटिंग करने आते है। वो एक फिनिशर के तौर पर टीम को मैच भी जितवाते है। हार्दिक पंड्या ऑल राउडर खिलाडी है। वह भारत के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनो करते है। वो राइट हैंडेड बैट्समैन और राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर है। तो आइए जानते है आज के इस लेख में Hardik Pandya Biography हिंदी में।


Hardik Pandya Biography

Hardik Pandya Biography:

हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांडे था। तथा माता का नाम नलिनी पांडे था। हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांडे का एक छोटा सा फाइनेंस का बिजनेस था। हार्दिक पांड्या के बड़े भाई का नाम कुणाल पांड्या है और वह भी उनकी तरह प्रोफेशनल क्रिकेटर है। हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या दोनों लोगों का सपना बचपन से ही क्रिकेटर बनने का था। हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

बचपन से ही हार्दिक पांड्या का मन पढ़ाई में नहीं लगता था। उनका ध्यान सिर्फ क्रिकेट में था। जिसके कारण वह कई बार अपने स्कूल में फेल भी हो गए थे। हार्दिक पांड्या एमके स्कूल में पढ़ा करते थे। हार्दिक पांड्या सिर्फ कक्षा 9 तक पढ़ाई किए हैं। 


Hardik Pandya domestic cricket courier:
(हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर)
हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट में डेब्यू 2013 me हुआ था। वो घरेलू क्रिकेट में भी ऑल राउंडर का रोल प्ले करते थे। उन्होन आपने बैटिंग और आपने बॉलिंग के दम पर बड़ौदा क्रिकेट टीम को कई मैच भी जिताए थे। उन्होने एक बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 86 रन बनाए थे। जिसके कारण बड़ौदा टीम मैच को उनके वजह से जीत भी गई थी ।


Hardik Pandya ipl:
(हार्दिक पांड्या आईपीएल)
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना कदम आईपीएल में रखा। सिलेक्टर्स की नजर हार्दिक पांड्या पर पहले ही पड़ गई थी। जिसके कारण मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को 10 लाख में खरीद लिया। 2015 में mi vs kkr  के मैच में हार्दिक पांड्या निर्णायक मुकाबले में 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर मैच के हीरो बन गए। हार्दिक के इस इनिंग के वजह से mi ने उसे मैच को जीत लिया था। वो मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीते थेउसके बाद उन्होंने मुंबई के लिए ऐसी ही बहुत अविश्वसनीय पारियां खेली।

हार्दिक पांड्या ने 7 साल तक मुंबई इंडियंस के आईपीएल खेला हैं। हालांकि उसके बाद वो गुजरात टाइटंस के लिए खेलने लगे और उस टीम के कप्तान भी बने। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीत लिया। लेकिन अब 2024 के आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और साथ में कप्तानी भी करेंगे।


Hardik Pandya international cricket debue:
(हार्दिक पांड्या का  इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यु)
हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम T20 के द्वारा रखा था उन्होंने अपना पहला t20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 जनवरी 2016 में खेला था। हार्दिक पांड्या ने t20 में 92 मैचों में 1348 रन 140 की स्ट्राइक रेट से बनाए है। उनका t20 में हाईएस्ट स्कोर 71 है 


Hardik pandya odi carrier:
(हार्दिक पांड्या का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर)
हार्दिक पांडे ने अपना पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 86 मैचों में 1769 रन 110 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका वनडे में हाईएस्ट स्कोर 92 है।

Hardik pandya test carrier:
(हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर)
हार्दिक पांड्या ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 20 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला थे । उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 532 रन बनाए है। उनका टेस्ट मैच में हाईएस्ट स्कोर 108 रन है।

और पढ़े 

Hardik pandya wife:
(हार्दिक पांड्या की पत्नी)
हार्दिक पांड्या ने 31 जुलाई 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड Natasa
stankovic के साथ शादी कर ली थी। वह पेशे से डांसर, मॉडल और एक्टर है। फिर कुछ ही दिनों में हार्दिक पांड्या पिता बन गए। उनके बेटे का नाम अगस्त्य पांडे है।

Hardik Pandya Biography


Hardik pandya Instagram:
(हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम अकाउंट)
हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीबन 28.5 मिलियन फॉलोअर्स है।

Hardik Pandya Biography
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.