India vs Afghanistan t20-यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे ने खेली शानदार पारी, भारत ने जीता मैच, सीरीज भी 2-0 से जीता

India vs Afghanistan t20: पहला मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम निकल पड़ती है दूसरे मैच के लिए इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में। पहला मैच जीतने के बाद अब निगाहे दूसरे t20 मैच पर था की क्या इंडिया लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज आपने हाथ में ले लेगी या अफगानिस्तान पलटवार करेगी।



India vs Afghanistan t20:

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला। और पावरप्ले में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई आते ही अफगानिस्तान के सबसे आक्रमक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया। ऐसा लग रह था की अफ़गानिस्ता की पारी सिमटने वाली है लेकीन तभी बैटिंग करने आए गुलाबदीन नायब। उन्होंने 35 बॉल में शानदार 57 रन बनाए। इनके अलावा कोई अफ़गानिस्तान का बल्लेबाज़ टिक नही पाया। उसके बाद आखरी ओवर में 4 विकेट गिर गया। नतीजा ये रहा की अफ़गानिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 172 रन बना पाए।


भारत की बल्लेबाज़ी:

भारत की बल्लेबाज़ी शुरू होती है। ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल । रोहित शर्मा पहले मैच की तरह इस मैच में भी 0 रन पर आउट हो गए और फिर बैटिंग करने आए विराट कोहली काफ़ी दिनो के बाद t20 खेल रहे विराट ने काफ़ी तेज़ी से रन बनाना शुरू किया। उन्होंने 16 गेंदों में 29 रन बनाया। और फिर नवीन उल हक ने उन्हे आउट कर दिया। 

विराट कोहली के जाने के बाद बैटिंग करने आए शिवम दुबे। 
आते ही शिवम दुबे लंबे लंबे छक्के मारना शुरू कर दिया यशस्वी जयसवाल ने भी 200 के स्ट्रोक रेट से 24 बाल में 68 बना डाले। लेकिन शिवम दुबे आक्रमक बल्लेबाज़ी करने से रुक नही रहे थे। मोहम्मद नबी के एक ओवर में लगातार 3 छक्के मारकर अफ़गानिस्तान के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। और इसी के साथ भारत ने बड़े ही आसानी से अफ़गानिस्तान को 6 विकेट और 26 बॉल रहते हरा दिया और सिरीज 2-0 से आपने नाम कर लिया।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.