भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया जोकि काफ़ी अच्छा निर्णय था। शुरू में भारत की बेटिंग काफ़ी खराब थी ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल 4 रन पर आउट हो गए। हद तो तब हो गई जब विराट कोहली 0 रन पर आउट हो गए। उसके बाद बेटिंग करने आए शिवम दुबे लगातार दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस मैच में shivam दुबे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी 0 रन पर आउट हो गए।
लेकिन उस छोर पर रोहित शर्मा आराम से टिक कर खेल रहे थे। रोहित शर्मा का साथ देने आए रिंकू सिंह काफ़ी अच्छी बेटिंग कर रहे थे। शुरू से ही रिंकू सिंह बहुत तेज से बेटिंग कर रहें थे। देखते देखते
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह दोनो ने अर्धशतक बना डाला। रोहित शर्मा ने तो 69 बॉल पर 121 रन बनाई। उसके बाद आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में लगाए तीन छक्के जिसके कारण इंडिया ने अफ़गानिस्तान को 213 रन का विशालकाय टारगेट दिया।
बैटिंग करने आई अफगानिस्तान की टीम शुरू में काफी संभल के बैटिंग कर रहे थे रहमतउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने दोनों ने अर्धशतक लगाया। फिर बैटिंग करने आए गुलाबदीन नायब और मोहम्मद नबी दोनो ने काफ़ी तेज़ी से रन बनाना लगे। गुलाबदीन नायब ने 235 की स्ट्राइक रेट से 23 बॉल में 55 रन बनाए वही मोहम्मद नबी ने भी 212 की स्ट्राइक रेट से 16 बॉल में 34 रन बनाए। आखिरी ओवर में गुलाबदीन नायब ने 18 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में लेकर गए
और फिर सुपर ओवर में बॉलिंग करने आए मुकेश कुमार ने पहली गेंद पर दुलाबदीन नायब को रन आउट करवा दिए। उसके बाद गुरबाज और नबी ने मिलकर सुपर ओवर में 16 रन बना डाले
इंडिया की तरफ से बेटिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाय। नतीजा यह रहा की सुपर ओवर भी टाई हो गया और एक और सुपर आवर दिखने को मिला।
दूसरे सुपर ओवर में बेटिंग करने आए रिंकू सिंह और रोहित शर्मा। पहली दो गेंदों पर 10 रन आने के बाद दोनो बल्लेबाज़ आउट हो गए जिसकी वजह से अफ़गानिस्तान को 12 रन का टारगेट मिला। इंडिया की तरफ से बॉलिंग करने आए रवि बिश्नोई ने आते ही पहली गेंद पर नबी को आउट किया। उसके बाद तीसरी गेंद पर गुरबाज को कैच आउट कराके मैच को जीत लिया और इसी के साथ भारत ने अफ़गानिस्तान को 3-0 से हरा दिया।