india vs afghanistan: भारत बनाम अफगानिस्तान के 3 t20 मैचों के लिए टीम इंडिया ने अनाउंस किया अपना t20 स्क्वॉड। विराट कोहली और रोहित शर्मा की हुई t20 मे वापसी। साथ मे ये भी जानते है की कब और कहा होंगे ये मैच।
india vs afghanistan:
11 जनवरी से सुरु होने वाली india vs afghanistan के t20 मैचो के लिए स्क्वॉड अनाउंस हो गया है। टीम में कई बदलाव किए गए हैं रोहित शर्मा को दोबारा कप्तानी सौंप दिया गया है साथ ही विराट कोहली भी टीम में अपनी वापसी कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या को T20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके पैर में चोट लगने के कारण वह इस सीरीज में नही दिखेंगे। और T20 के बेस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पिछले महीने हुए दक्षिण अफ्रीका के सीरीज में खेलते समय उनके टखने में चोट लग गई थी इस कारण वो भी इस सीरीज में नहीं दिखेंगे। तो आईए जानते हैं कि क्या होने वाली है भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमों की स्क्वाड।
Team india squad:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभम्न गिल
- यशस्वी जयसवाल
- विराट कोहली
- तिलक वर्मा
- रिंकू सिंह
- जीतेश शर्मा (विकेटकीपर)
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- शिवम दुबे
- वाशिंगटन सुंदर
- अक्षर पटेल
- रवि बिश्नोई
- कुलदीप यादव
- अर्शदीप सिंह
- आवेश खान
- मुकेश कुमार
- इब्राहिम जादरान (कप्तान)
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
- इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)
- हजरतुल्लाह जजई,
- रहमत शाह
- नजीबुल्लाह जादरान
- मोहम्मद नबी
- करीम जनत
- अजमतुल्लाह उमरजई
- शराफुद्दीन अशरफ
- मुजीब उर रहमान
- फजलहक फारूकी
- फरीद अहमद
- नवीन उल हक
- नूर अहमद
- मोहम्मद सलीम
- क़ैस अहमद
- गुलबदीन नायब
- राशिद खान।
india vs afghanistan का पहला मैच शुरू होगा 11 जनवरी को शाम 7 बजे से mohali के पंजाब cricket association IS bandra stadium से लाइव शुरू होगा। और दूसरा मैच 14 जनवरी को शाम 7 बजे से Indore के holkar cricket stadium से लाइव शुरू होगा । साथ ही तीसरा और निर्णायक मैच 17 जनवरी को शाम 7 बजे से banglore के chinnaswami stadium से लाइव शुरू होगा।