india vs afghanistan: साल के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर अपने नए साल का किया आगाज, शिवम दुबे ने खली बढ़िया परी, भारत ने 0-1 से बढ़त बनाई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया:
उसके बाद भारत ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की और दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा का 0 रन पर रन आउट हो गए। जिसमे थोड़ी बहुत गलती शुभमन गिल की भी थी। 2022 के बाद पहला T20 खेल रहे रोहित शर्मा रन आउट हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने भी अच्छा खेलने की कोशिश की लेकिन मुजीब उर रहमान की एक बहुत अच्छी गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए उसके बाद बैटिंग करने आए तिलक वर्मा और वो भी कुछ खास प्रभाव मैच में नहीं डाल पाए।
और फिर आए बैटिंग करने शिवम दुबे। कल शिवम दुबे ने दिखा दिया कि वह कितने अच्छे बैट्समैन है। पहले उन्होंने जितेश शर्मा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की उसके बाद अंत में रिंकू सिंह के साथ मिलकर मैच को जीत के तरफ ले गए। इसी के साथ इंडिया ने अपना साल का पहला t20 मैच को 6 विकेट और 15 गेंद रहते बड़ी आसानी के साथ मैच को जीत लिया।