india vs afghanistan- साल 2024 के पहले T20 मैच में afganistan को हराकर जीत दर्ज की, शिवम दुबे ने खेली विस्फोटक पारी

india vs afghanistan: साल के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर अपने नए साल का किया आगाज, शिवम दुबे ने खली बढ़िया परी, भारत ने 0-1 से बढ़त बनाई।


india vs afghanistan

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया:

mohali के पंजाब cricket association IS bandra stadium में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करके पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। शुरुआत में अक्षर पटेल ने अपनी 7 गेंद के भीतर दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को बैक फुट पर ढकेल दिया। उसके बाद लग रहा था भारत बहुत ही आसानी से अफगानिस्तान को ऑल आउट कर पाएगी लेकिन अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में महत्वपूर्ण 42 रन बनाए । उसके बाद कोई भी बल्लेबाज उतना प्रभाव नहीं डाल पाया। नतीजा यह रहा कि अफगानिस्तान ने भारत को 158 रन का एक आसान सा लक्ष्य दिया।

उसके बाद भारत ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की और दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा का 0 रन पर  रन आउट हो गए। जिसमे  थोड़ी बहुत गलती शुभमन गिल की भी थी। 2022 के बाद पहला T20 खेल रहे रोहित शर्मा रन आउट हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने भी अच्छा खेलने की कोशिश की लेकिन मुजीब उर रहमान की एक बहुत अच्छी गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए उसके बाद बैटिंग करने आए तिलक वर्मा और वो भी कुछ खास प्रभाव मैच में नहीं डाल पाए।


और फिर आए बैटिंग करने शिवम दुबे। कल शिवम दुबे ने दिखा दिया कि वह कितने अच्छे बैट्समैन है। पहले उन्होंने जितेश शर्मा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की उसके बाद अंत में रिंकू सिंह के साथ मिलकर मैच को जीत के तरफ ले गए। इसी के साथ इंडिया ने अपना साल का पहला t20 मैच को 6 विकेट और 15 गेंद रहते बड़ी आसानी के साथ मैच को जीत लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.