क्रिकेट की खबरें और IPL 2025 की सभी खबरें और उनकी ड्रीम टीम फ्री में पाने के लिए आज ही हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक नीचे है क्लिक करें 👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक             व्हाट्सएप चैनल लिंक 

india vs england test match-इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में हराया

इस लेख में हम आपको india vs england test match की हाईलाइट बताएंगे

india vs england test match के पहले टेस्ट मैच में इंग्लेंड ने भारत को हराया ओली पाप ने खेली शानदार पारी।


india vs england test match


india vs england test match:

india vs england test match के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

India vs england 1St test day 1:
(इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच का पहला दिन)
टॉस जीतकर बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम शुरू के दूसरे ही ओवर मैं बाउंड्रीज लगाना शुरू कर दिए। शुरू में बॉलिंग करने आए जसप्रीत बुमराह को भी इंग्लेंड के बल्लेबाजों ने नही छोड़ा। यह सब देखकर रोहित शर्मा अपने दोनों फास्ट गेंदबाजों को रोककर स्पिन गेंदबाजी चालू कर दी। और उनका फोन निर्णय काफी अच्छा साबित हुआ टीम के लिए क्योंकि बॉलिंग करने आए रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा। दोनों की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और इसका नतीजा यह रहा की शुरू में खतरनाक दिख रही इंग्लैंड टीम का स्कोर 15 ओवर में अब 60 रन पर 3 विकेट हो गया था।  लंच तक आते-आते इंग्लैंड टीम का स्कोर 108 पर तीन विकेट हो गया था। और पहला सेशन इंग्लैंड टीम के नाम हो गया था।

रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजी को जारी रखा। भारतीय टीम के तीनों स्पिनर्स अश्विन, जडेजा, अक्षर पटेल, तीनो ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण पहले सेशन में मजबूत दिख रही इंग्लैंड टीम दूसरे सेशन में चाय से पहले 215 रन पर 8 विकेट हो गया था। भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ़ बेन स्टोक्स ही वो बल्लेबाज़ थे जो संयम से खेल रहे थे। उन्होन 88 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बना पाए।

उसके बाद बैटिंग करने आई टीम इण्डिया के दोनो ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल शुरू से ही तेज खेल रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने तो 74 गेंद पर 80 रन की तेज पारी खेली। रोहित शर्मा की भी 27 गेंदों पर 24 रन की परी खेली। पहले दिन का गेम खत्म होने से पहले इंडिया 119 रन पर 1 विकेट था। और इण्डिया इंग्लैंड के स्कोर से बस 127 रन पीछे थी।

India vs england 1St day 2:
(इंडिया वर्सेस इंग्लेंड पहले टेस्ट मेच का दुसरा दिन)
दूसरे दिन का खेल शुरू होता है और इण्डिया बैटिंग कर रही होती है। इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट होने के बाद बैटिंग करने आए शुभमन गिल मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके। शुभमन ने 66 बॉल पर 23 रन बना पाए। लंच आते आते इण्डिया के 3 विकेट गिर गए थे। बैटिंग करने आए केएल राहुल 123 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस इयर भी कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए। लेकिन रविंद्र जडेजा एक छोर पर टिके हुए थे। 

चाय तक आने आने में इंडियन का स्कोर 309 रन पर 5 विकेट था और इंग्लैंड के उपर 63 रन का लीड था। चाय खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा और श्रीकर भरत दोनों दोनों के बीच एक साझेदारी देखने को मिली। श्रीकर ने 41 और जडेजा ने 87 रन की शानदार पारी खेली। उसके बाद बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने भी 100 गेंद पर 44 रन बनाएं और इसी के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक  इंडिया का स्कोर 421 पर 7 विकेट था।

India vs england 1St test day 3:
(इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट का तीसरा दिन)
तीसरे दिन का खेल शुरू होते-होते इंडिया 436 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम पूरी तैयारी के साथ आई थी उनके दोनों ओपनर बहुत आराम से खेल रहे थे लंच तक आते आते इंग्लेंड ने सिर्फ 1 विकेट खोया था। लंच के बाद बॉलिंग करने आए बुमराह और उन्होंने आते ही डकेट का विकेट लिया। और फिर उसके बाद इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट का भी विकेट लिया। उसके बाद बैटिंग करने आए बैरास्टो और स्टोक्स ने भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। चाय तक आते-आते इंग्लैंड टीम का स्कोर 172 पर 5 विकेट हो गया था।


उसके बाद शुरू हुआ ओली पाप की बल्लेबाजी। Pope ने 278 बॉल में 196 रन की शानदार पारी खेली और इंग्लेंड ने दिन का खेल खतम होने तक 126 रन का लीड ले ली।

India vs england 1St day 4:
(इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट का चौथा दिन)
चौथे दिन का खेल शुरू होता है इंग्लेंड के अच्छी बैटिंग के बदौलत उनका टोटल स्कोर 420 रन था। इण्डिया को जीत के लिए 230 रन का टार्गेट था। लक्षय का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनो ओपनर रोहित और यशस्वी दोनो जल्दी ही आउट हो गए। रोहित ने 58 गेंदों पर 39 और यशस्वी ने 35 गेंदों पर 15 रन बनाकर दोनो टॉम हार्टली के हाथो आउट हो गए। उसके बाद भारत का कोई बल्लेबाज़ लंबी पारी नही खेल पाया शुभमन गिल 0 रन पर आउट हो गए केएल राहुल भी सिर्फ 22 रन ही बना सके। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारत का कोई बल्लेबाज़ टिक नही पाया। नतीजा ये रहा की इंग्लेंड ने भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले मैच में हरा दिया।


हेलो दोस्तो मैं Ashish Verma, Sportsshots.in का founder/Author हूं। मुझे Cricket से काफी लगाव है। मैं पिछले 8 साल से Cricket को देखते आ रहा हूं। मुझे Cricket पर लिखने में काफी मजा आता है तो क्यों ना …

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel