भारत बनाम इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को बड़े मार्जिन से हराया। यशस्वी जायसवाल ने बनाया दोहरा शतक। सरफराज खान ने भी अपने डेब्यू मैच में बनाया अर्धशतक। साथ ही इंडिया इंग्लैंड टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनो टीमों में कई विवाद भी हुए। तो आइए जानते है:
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की सीरीज में पहले 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पलटवार किया और इंगलैंड को बड़े मार्जिन से हराया। हुआ ऐसा की भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और यह फैसला काफी अच्छा साबित हुआ क्योंकि भारत ने पहले इनिंग में ही 445 रन बनाया था। जिसमे कप्तान रोहित ने बड़े दिनो बाद शतक जड़ा और साथ में रवीन्द्र जड़ेजा ने भी शानदार शतक जड़ा। और इस मैच में शरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशातक लगाय।
तीसरी इनिंग में बैटिंग करने आए भारतीय टीम काफी कॉन्फिडेंस दिखाई दे रही थी ओपनर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा शुरू में काफी अच्छे बल्लेबाजी कर रहे थे हालांकि रोहित शर्मा का विकेट थोड़ा जल्दी गिर गया लेकिन तीन नंबर पर बैटिंग करने आए शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलाकर एक अच्छी साझेदारी की। नतीजा ये राहा की भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 430 रनो का विशाल लक्षय दिया।
430 रनो का विशाल लक्षय का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने काफी खराब प्रदर्शन की। उनके टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नही पा रहा था। टीम इंग्लैंड जीत से बहुत दुर थी। भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी के कारण भारत ने इंग्लैंड को 434 रनो से हराया।
मैच खत्म होने के बाद हुए कई विवाद:
मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इंटर्व्यू में काफी नाराज़ थे। अपने और अपने टीम की खराब प्रदर्शन से उन्होंने मैच हारने को लेकर कुछ बड़ी बाते भी कही है आईए नज़र डालते है।
उन्होंने कहा:
माना की हमने बहुत खराब प्रदर्शन किया है और तीसरे मैच में बड़े मार्जिन से हारे हैं। लेकिन फिर भी हम लोग 2-1 से आगे चल रहे हैं। और हम लोग अगले मैच में जोरदार वापसी करेंगे और हमलोगो की पूरी कोशिश रहेगी कि हम लोग इस सीरीज को 3-2 से जीते।
बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ:
हालांकि मैच हारने के वजह से बेन स्टोक्स काफी दुखी नजर आ रहे थे। लेकिन साथ ही में उन्हें एक बात की खुशी भी है कि उनकी टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है मैच जीतने के लिए लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं था।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बेन डकेट ने काफी शानदार पारी खेल। उन्होंने कहा:
बेन डकेट ने पहली इनिंग में बहुत ही शानदार पारी खेली। उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली। स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे मौके का तलाश करना जरूरी है। और हमारा पहला लक्ष्य यही था कि हमको भारत के टारगेट के पास पहुंचना है।
जो रूट पर उठ रहे है सवाल:
मैच हारने के बाद इंग्लैंड में जो रूट को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड जब बैटिंग करने आई तो पहली पारी में जिस तरह जो रूट आउट हुए उसको लेकर मीडिया में काफी बहस छिड़ा हुआ है। मामला गंभीर तो तब हुआ जब इंग्लैंड की मीडिया ने इस बात को कहा कि जिस शॉट पर जो रूट आउट हुए वह शर्ट अब तक के इतिहास का सबसे खराब शॉट था।
दिलचस्प बात तो यह है कि जिस पत्रकार ने इस बात को कहा है की जो रूट जीस शॉट पर आउट में वह अब तक के इतिहास का सबसे खराब शॉट है उसी पत्रकार ने कुछ दिनों पहले उसी शॉट की जमकर तारीफ की थी।
लेकिन इंग्लैंड के एक प्रमुख पत्रकार ने जो रूट के बचाव में ट्वीट के जरिए कहा कि जो लोग इस टाइम जो रूट को नापसंद कर रहे हैं वो लोग क्रिकेट देखना बंद कर दें। क्योंकि बेसबॉल क्रिकेट कभी अच्छा कभी खराब और कभी बहुत खराब हो सकता है। लेकिन इसको देखने में बहुत मजा आता है इसलिए कृपा करके आप लोग जो रूट को हेट न करें।
अब देखने वाली बात तो ये रहेगी की क्या अगले मैच में बेन स्टोक्स और उनकी टीम पलटवार कर पाएगी या फिर भारत उन्हें फिर से हराएगा।