अब से कुछ ही दिनो में शुरू होने वाला है क्रिकेट का त्योहार यानी। "आईपीएल"। इस साल के आईपीएल को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे। क्योंकि इस साल का आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में फैंस को इस बात को जानने की बहुत जल्दी थी की आईपीएल का पहला मैच कब और कहा होगा। तो बीसीसीआई ने 22 फरवरी को 2024 आईपीएल शेड्यूल जारी कर दिया है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल 2024 का पहला मैच rcb vs csk का है। तो आइए जानते है कब कब और कहा कहा है आईपीएल 2024 के मैचेज।
आईपीएल शेड्यूल:
2024 का आईपीएल सीजन अब से सिर्फ कुछ ही दिनों दुर है। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2024 भी काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 को लेकर कुछ बडी जानकारी दी है।
दरहसल बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 दिनो के मैचेस का शेड्यूल जारी किया है। मार्च में लोकसभा चुनाव होने के कारण बीसीसीआइ ने पुरे मैचेस का शेड्यूल जारी नही की।बीसीसीआइ ने सिर्फ 21 मैचों की शेड्यूल जारी की है। आगे का शेड्यूल बीसीसीआई बाद में जारी करेगी। तो जरा नज़र डालिए 2024 आईपीएल के 17 मैचेस की शेड्यूल पर।