आईपीएल शेड्यूल-आ गया 2024 का आईपीएल शेड्यूल, सीएसके बनाम आरसीबी है पहला मैच, जानिए कब कब और कहा कहा है आईपीएल 2024 के मैचेस

अब से कुछ ही दिनो में शुरू होने वाला है क्रिकेट का त्योहार यानी। "आईपीएल"। इस साल के आईपीएल को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे। क्योंकि इस साल का आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में फैंस को इस बात को जानने की बहुत जल्दी थी की आईपीएल का पहला मैच कब और कहा होगा। तो बीसीसीआई ने 22 फरवरी को 2024 आईपीएल शेड्यूल जारी कर दिया है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल 2024 का पहला मैच rcb vs csk का है। तो आइए जानते है कब कब और कहा कहा है आईपीएल 2024 के मैचेज।

आईपीएल शेड्यूल

आईपीएल शेड्यूल:


2024 का आईपीएल सीजन अब से सिर्फ कुछ ही दिनों दुर है। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2024 भी काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 को लेकर कुछ बडी जानकारी दी है।

दरहसल बीसीसीआई ने आईपीएल के 17 दिनो के मैचेस का शेड्यूल जारी किया है। मार्च में लोकसभा चुनाव होने के कारण बीसीसीआइ ने पुरे मैचेस का शेड्यूल जारी नही की।बीसीसीआइ ने सिर्फ 21 मैचों की शेड्यूल जारी की है। आगे का शेड्यूल बीसीसीआई बाद में जारी करेगी। तो जरा नज़र डालिए 2024 आईपीएल के 17 मैचेस की शेड्यूल पर।


आईपीएल 2024 शेड्यूल:
मैच डेट जगह टाइम
सीएसके बनाम आरसीबी 22 मार्च चेन्नई 8 Pm
पंजाब बनाम दिल्ली 23 मार्च मोहाली 3:30 Pm
कोलकता बनाम हैदराबाद 23 मार्च कोलकता 7:30 Pm
राजस्थान बनाम लखनऊ 24 मार्च जयपुर 3:30 Pm
अहमदाबाद बनाम मुंबई 24 मार्च अहमदाबाद 7:30 Pm
आरसीबी बनाम पंजाब 25 मार्च बेंगलुरु 7:30 Pm
चेन्नई बनाम गुजरात 26 मार्च चेन्नई 7:30 Pm
हैदराबाद बनाम मुंबई 27 मार्च हैदराबाद 7:30 Pm
राजस्थान बनाम दिल्ली 28 मार्च जयपुर 7:30 Pm
आरसीबी बनाम कोलकता 29 मार्च बेंगलुरु 7:30 Pm
लखनऊ बनाम पंजाब 30 मार्च लखनऊ 7:30 Pm
गुजरात बनाम हैदराबाद 31 मार्च
अहमदाबाद 7:30 Pm
चेन्नई बनाम दिल्ली  31 मार्च  विजाग 3:30 Pm
मुंबई बनाम राजिस्थान  1 अप्रैल मुंबई 7:30 Pm
बेंगलुरु बनाम लखनऊ 2 अप्रैल बेंगलुरु  7:30 Pm
दिल्ली बनाम कोलकता  3 अप्रेल विजाग 7:30 Pm
गुजरात बनाम पंजाब 4अप्रेल अहमदाबाद 7:30 Pm
चेन्नई बनाम हैदराबाद 5 अप्रेल हैदराबाद 7:30 Pm
राजस्थान बनाम बेंगलुरु 6 अप्रेल जयपुर 7:30 Pm
मुंबई बनाम दिल्ली 7 अप्रेल मुंबई 3:30 Pm 
लखनऊ बनाम गुजरात 7 अप्रेल लखनऊ 7:30 Pm




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.