क्रिकेट की खबरें और IPL 2025 की सभी खबरें और उनकी ड्रीम टीम फ्री में पाने के लिए आज ही हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक नीचे है क्लिक करें 👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक             व्हाट्सएप चैनल लिंक 

Ishan Kishan news: बीसीसीआई से नही डरते है ईशान किशन, 2024 के रणजी ट्राफी से खेलने को किया इंकार, क्या ipl से होंगे बैन।

आज के इस लेख में हम आपको ईशान किशन से जुड़ी (Ishan Kishan news) कुछ बाते बताएंगे

इशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए कई आक्रामक पारियां खेली है। साथ ही वो भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी बनाए है। लेकिन बीते कुछ दिनों से ईशान किशन और बीसीसीआई के रिश्ते में दरार सी आ गईं है। उन्होंने अभी हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में जानना दिलचस्प होगा। तो आईए जानते हैं।

Ishan Kishan news

Ishan Kishan news:

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन कुछ दिनो से चर्चे में चल रहे है। सुनने में ऐसे भी आ राहा है की उनका और बीसीसीआई का रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल राहा है। इस विवाद की शुरुवात तब हुई थी जब दक्षिण अफ्रीका दौरे से ईशान किशन ने अपना नाम वापस ले लिया था ये कहकर कि उनका मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं चल रहा है

बीसीसीआई से ब्रेक लेने के बाद वह विदेश में कहीं पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे। उनकी वह पिक्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। और इसी बात को लेकर बीसीसीआई ईशान किशन से खफा थी।

और पढ़ें:

रणजी ट्रॉफी नही खेले ईशान किशन:
उसके बाद जैसे तैसे बीसीसीआई ने बात को भुला दिया। उन्होंने सोचा सब ठीक हो जाएगा। और ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ़ खेलने को कहा। लेकिन ईशान ने उनकी बात को इग्नोर किया और वो आज होने वाले यानि 16 फरवरी को झारखंड के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने नही आए। ईशान किशन की इस हरकत से बीसीसीआई की मैनेजमेंट उनसे बहुत ज्यादा नाराज है।



बीसीसीआई से मिली ईशान किशन को धमकी:
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों से यह कहा कि जो खिलाड़ी फिलहाल में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पा रहे हैं। वे रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रकेट में हिस्सा लेवे। और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो यह काम नहीं कर रहे हैं। बीसीसीआई ऐसे खिलाडियों से बहुत परेशान है। उनकी लिस्ट में इशान किशन का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि उन्होंने ईशान का नाम नहीं लिया है। लेकिन उनके इशारों को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है।ऐसे खिलाड़ियों को बीसीसीआई जल्द ही एक चेतावनी भरा संदेश भेजने वाली है।

Ishan Kishan biography:
(ईशान किशन की बायोग्राफी)

नाम ईशान किशन 
उम्र 25
जन्म 15 जुलाई 1988
जन्म स्थान पटना, बिहार 
धर्म हिंदू 
जाती ब्राह्मण 
पिता का नाम प्रवण कुमार पांडे 
माता का नाम सुचित्रा सिंह 
भाई का नाम राज किसान 
गर्ल फ्रेंड का नाम अदिति हुड़िया 
लंबाई 5 फीट 6 इंच 










हेलो दोस्तो मैं Ashish Verma, Sportsshots.in का founder/Author हूं। मुझे Cricket से काफी लगाव है। मैं पिछले 8 साल से Cricket को देखते आ रहा हूं। मुझे Cricket पर लिखने में काफी मजा आता है तो क्यों ना …

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel