Ravindra Jadeja father: उससे कोई रिश्ता नहीं | रवींद्र जडेजा के पिता ने कहा रिश्ता तोड़ने की बात

भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय सुर्खियों में चल रहे है। हालांकि वह अपनी चोट के कारण से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन अभी से कुछ घंटे पहले रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने मीडिया इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नि रिवाब जडेजा से रिश्ता तोड़ने की बात की। आज के लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे।


Ravindra Jadeja father

Ravindra Jadeja father:

बीते कुछ समय से रविंद्र जडेजा अपनी चोट की वजह से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। साथ में उनके परिवार में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रविंद्र जडेजा के पिता ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान कुछ चुकाने वाली बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा:


मैंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाकर बहुत बडी गलती की। मेरे बेटे की रिवाबा से शादी नहीं होनी चाहिए थी। अब मेरा उन दोनो से कोई रिश्ता नहीं है। वह मुझे अपने घर नहीं बुलाते और मैं उन्हें अपने घर नहीं बुलाता हूं। अब हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं रह गया है। मुझे मेरी पोती से मिले 5 साल से भी ज्यादा हो गया है।


साथ ही उन्होंने कहा की जबसे रीवाबा मेरे घर में आई है मेरे घर को तहस-नहस कर दी है। वो बताते हैं कि उन्होंने चौकीदारी करके अपने बेटे को क्रिकेटर बनाया। मैंने उसके लिए हर चीज किया लेकिन जब से उसकी शादी हुआ उसकी पत्नी ने आकर सब कुछ खत्म कर दिया।


मैं अकेला रहता हु:

उन्होंने इन्टरव्यू में कहा की मैं जामनगर में अकेले रहता हूं। जब से उसकी शादी हुई है तबसे वो मुझसे अलग रहता है। उसकी पत्नी ने उसके ऊपर कुछ जादू किया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की शादी के बाद रिवाबा होटल को अपने नाम करना चाहती थी। इसी बात को लेकर उन लोगो के रिश्ते में दरार आई। 


Ravindra Jadeja father


अनिरुद्ध के पेंशन से चलता है खर्चा :
अनिरुद्ध ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनके पास गांव में एक जमीन भी है। और जामनगर में एक 2 बीएचके फ्लैट। और उसमे वो अकेले रहते है। साथ में उन्होंने क कहा की उन्हे प्रति माह 20 हजार रुपया पेंशन के तौर पर मिलता है। और उसी से उनका खर्चा चलता है। और उस फ्लैट में रविंद्र जडेजा के नाम का एक रूम आज भी है।

पोती को देखे पांच साल हो गए :
अनिरुद्ध ने कहा की जडेजा की पत्नी रिवाबा चाहती थी की वो एकदम स्वतंत्रता से जिए। और सब कुछ सारी सम्पत्ति उनकी हो जाए। वो हमलोग को खुश नही देखना चाहती थी। मुझे पांच साल से भी ज्यादा हो गए अपनी पोती को देखे। मैं कुछ छुपाना नही चाहता।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.