Virat Kohli net worth: अरबों रूपयो के मालिक है विराट कोहली, जीते है आलीशान जिंदगी, आइए जानते हैं कितनी है कोहली का नेट वर्थ

विराट कोहली यह नाम तो अपने कहीं ना कहीं तो जरुर सुना होगा। भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक है विराट कोहली। उनके फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो विरोधी टीम भी उनकी बल्लेबाजी को देखकर तालियां पीटने पर मजबूर हो जाती है। विराट कोहली भारतीय टीम में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर सकते है। उनके फैंस उन्हें प्यार से किंग कोहली भी कहते हैं। साथ ही विराट कोहली को दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। आज हम जानेंगे कि उनकी कुल संपत्ति (Virat Kohli net worth) कितनी है।



Virat Kohli net worth:

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोजिनी कोहली थी। कोहली क्रिकेट के साथ-साथ कमाई के मामले में भी बहुत तेज है। विराट कोहली का नेट वर्थ करीबन 1,000 करोड़ से भी अधिक की है। क्रिकेट, ब्रैंड एंडोर्समेंट, ब्रैंड प्रोमोशन, एडवर्टिस्मेंट, सोशल मीडिया और भी कई जरीए है विराट कोहली के कमाई के।

Bcci fees:
(बीसीसीआई से कमाई)
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं। वह भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। कोहली बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में (A+) ग्रेड में आते है जिसके तहत कोहली को बीसीसीआई से हर साल 7 करोड़ सैलरी के तौर पर मिलती है। और उनकी मैच फीस फॉर्मेट के हिसाब से मिलती है।


विराट कोहली को एक t20 मैच खेलने के 3 लाख लेते है और एक odi मैच खेलने के 6 लाख और एक टेस्ट मैच खेलने की करीबन 15 लाख रूपए लेते हे।

कुल संपति 1,000 करोड़ से अधिक
बीसीसीआई से सैलरी सलाना 7 करोड़
एक t20 मैच की फीस 3 लाख
एक odi मैच की फीस 6 लाख 
एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख

और पढ़ें:

Virat kohli ipl salary:
(विराट कोहली की आईपीएल सैलरी)
विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेलते हैं और वह आरसीबी के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई। लेकिन 2 बार फाइनल में जा चुकी है। विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए 237 मैचों में 7263 रन बनाए है। साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी विराट कोहली का है।



बात की जाए विराट कोहली की सैलरी के बारे में तो आरसीबी उनको हर साल 15 करोड़ सैलरी के तौर पर देती है।

आईपीएल सैलरी सलाना 15 करोड़

Social media income:
(सोशल मीडिया से कमाई)
क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली सोशल मीडिया के भी किंग है। उनके इंस्टाग्राम पर करीबन 260 मिलियन फॉलोअर्स है। पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले के लिस्ट में कोहली टॉप 10 में आते है। कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के करीबन 13-14 करोड़ लेते हे।



Virat kohli brand ambassador:
(विराट कोहली के ब्रांड्स)
विराट कोहली ने कई ब्रांड में अपना पैसा भी इन्वेस्ट किया है साथ ही वह कई ब्रांड के मालिक भी हैं यह रही उन ब्रांडो के लिस्ट:
  • Puma
  • Valvoline
  • Audi india 
  • Boost energy drink
  • Philips india
  • Tissot
  • To tum
  • Royal challengers alcohol
  • Greetings
  • MRF tires
  • Uber indin
  • Remit 2
  • Vix india
  • American tourister 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.