क्रिकेट की खबरें और IPL 2025 की सभी खबरें और उनकी ड्रीम टीम फ्री में पाने के लिए आज ही हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक नीचे है क्लिक करें 👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक             व्हाट्सएप चैनल लिंक 

ipl 2024 rcb captain: जानिए 2024 में आरसीबी टीम के कप्तानी कौन करेगा

आज के इस लेख मैं हम आपको बताएंगे की ipl 2024 rcb captain कौन होगा तो आइए जानते है।

आईपीएल 2024 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। 22 मार्च 2024 को आईपीएल का पहला मैच होगा। फैंस आईपीएल 2024 के लिए काफी एक्साइटेड है। इस बार हर आईपीएल टीम चाहेगी की वही 2024 का आईपीएल खिताब जीते। जिसमें कई आईपीएल टीम अपनी पहली किताब जीतने की कोशिश में खेलेंगे। जैसे कि आरसीबी अब तक तीन बार फाइनल में जा चुकी है। लेकिन एक बार भी आईपीएल का विजेता नही बन पाई है। 


ऐसे में 2024 साल में आरसीबी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। लेकिन इस साल आरसीबी टीम का कप्तानी कौन करेगा, क्या वो नाम फाफ डू प्लेसी है या फिर विराट कोहली। हालांकि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने 2023 के आईपीएल प्लेऑफ़ में जाने से केवल कुछ ही कदम की दूरी थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 2024 के आईपीएल सीजन में आरसीबी टीम का कप्तान कौन होंगे, इसकी चर्चा आज हम इस लेख में करेंगे। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम का कप्तान कौन रहेगा।


आईपीएल 2024 आरसीबी कप्तान

आईपीएल 2024 आरसीबी कप्तान:

साल 2021 में जब विराट कोहली ने आरसीबी की टीम की कप्तानी छोड़ दिया तो उनके बाद उनकी जगह पर फाफ डू प्लेसिस आए। फाफ डु प्लेसिस 2022 और 2023 में काफी अच्छा कप्तानी किए। उनके कप्तानी में आर्सीबी ने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि साल 2024 के आईपीएल में आरसीबी टीम की कप्तानी कौन करेगा। 

रिपोर्ट्स की माने तो साल 2024 में फाफ डू प्लेसेस ही आरसीबी टीम के कप्तानी करेंगे। क्योंकि आरसीबी के पास फाफ डु प्लेसीस जैसा कोई कैप्टन नहीं है। हालाँकि टीम में विराट कोहली जैसे दिग्गज भी हैं। लेकिन कोहली ने पहले ही आरसीबी टीम का कप्तान बनने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई है।

ऐसे में साल 2024 में भी फाफ डू प्लेसिस ही आरसीबी टीम की कप्तान होंगे यह बात बिल्कुल निश्चित है। आईपीएल 2024 आरसीबी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में आरसीबी टीम पूरी कोशिश करेगी कि इस साल वह अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सके।

देखा जाए तो आरसीबी की टीम में कोई कमी नहीं है, आरसीबी की टीम में तगड़े तगड़े बल्लेबाज है जोकि आईपीएल के और किसी टीम में नहीं हैं। उनके टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाज पड़े हैं। जो कभी भी अकेले एक तरफा मैच जितवाने का काबिलियत रखते हैं।

ipl 2024 rcb team players list:
(आईपीएल 2024 में आरसीबी का स्क्वाड)
फाफ डु प्लेसिस 
विराट कोहली 
ग्लेन मैक्सवेल 
रजत पाटीदार 
अनुज रावत 
दिनेश कार्तिक 
सुयश प्रभुदेसाई 
विल जैक्स 
महिपाल लॉमरोर
कर्ण शर्मा 
मनोज भांडागे 
मयंक डागर 
विजयकुमार व्यषक 
मोहम्मद सिराज 
आकाश दीप 
हिमांशु शर्मा 
कैमरन ग्रीन 
राजन कुमार 
अलजारी जोसेफ 
यश दयाल 
टॉम करन 
लॉकी फर्गुसन 



हेलो दोस्तो मैं Ashish Verma, Sportsshots.in का founder/Author हूं। मुझे Cricket से काफी लगाव है। मैं पिछले 8 साल से Cricket को देखते आ रहा हूं। मुझे Cricket पर लिखने में काफी मजा आता है तो क्यों ना …

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel