क्रिकेट की खबरें और IPL 2025 की सभी खबरें और उनकी ड्रीम टीम फ्री में पाने के लिए आज ही हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें लिंक नीचे है क्लिक करें 👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक             व्हाट्सएप चैनल लिंक 

aaj kiska match hai | आईपीएल 2024 में आज किसका मैच है | जानिए एकदम सही जानकारी

आईपीएल 2024 का सीजन शुरू हो चुका है। और ये टाइम आईपीएल के फैन्स के लिए काफ़ी अच्छा होता है। आज के लेख में हम जानेंगे aaj kiska match hai

आईपीएल 2024 का सीजन शुरू हो चुका है। और ये टाइम आईपीएल के फैन्स के लिए काफ़ी अच्छा होता है। आईपीएल की खास बात तो यह है कि आईपीएल में बिना गैप के डेली मैचेस दिखने को मिलते हैं। अगर आप भी आईपीएल के फैन हो तो इस बात का जानना बहुत जरुरी है की aaj kiska match hai । इस लेख में हम जानेंगे आज यानी 29 मार्च 2024 को होने वाले आईपीएल के मैच के बारे में। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।


aaj kiska match hai


aaj kiska match hai:

आज यानी 29 मार्च 2024 को आईपीएल का 10 वा मुकाबला होने जा रहा है। ये मुक़ाबला Rcb vs kkr के बीच होगा। ये मैच दोनो टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि दोनो टीम चाहेंगी की वो इस मैच को जीतकर 2 प्वाइंट्स अपने नाम करके प्वाइंट्स टेबल में उपर आ जाए। ये मैच बेगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। टाइम की बात की जाय तो ये मैच 7:30 बजे से शूरू हो जायेगा। आइए जरा आज होने वाले Rcb vs kkr के मैच से जुडी कुछ ख़ास बातो पे नजर डालते है।


आज का मैच Rcb vs Kkr
आज का मैच का तारीख 29 मार्च 2024
आज का मैच का समय 7:30
आज का मैच के कप्तान (Rcb) Faf du plessis (Kkr)Shreyas Iyer 
आज का मैच किस स्टेडियम में होगा चेन्नास्वाम स्टेडियम
आज का मैच की टीम कहा बनाएं ड्रीम 11, माई 11 सर्कल
आज का मैच किस चैनल पर आएगा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जियो

तो ये थी आज होने वाले मैच से जुडी कुछ बेहद ख़ास बाते जो आपको जानना बहुत जरुरी था। लेकिन अब आइए हमलोग नजर डालते है आज होने वाले मैच के दोनो टीमों के स्क्वॉड पर।

Rcb 2024 squad:
  • Faf Du Plessis (C)
  • Virat Kohli
  • Glen Maxwell
  • Rajat Patidar
  • Anuj Rawat
  • Dinesh Karthik
  • S Prabhu Dessai
  • Will Jackes
  • Mahipal lomror
  • Karan Sharma
  • Manoj Bhandage
  • Mayank Dagar
  • Vyshak Vijay Kumar
  • Akash Deep
  • Mohammed Siraj
  • Reece Topley
  • Himanshu Sharma
  • Rajan Kumar
  • Cameron Green
  • Alzari Joseph
  • Yash Dayal
  • Tom curran
  • Lockie Ferguson
  • Swapnil Singh
  • Saurav Chauhan

Kkr 2024 squad:

  • Philip Salt(w)
  • Venkatesh Iyer
  • Shreyas Iyer(c)
  • Nitish Rana
  • Rinku Singh
  • Ramandeep Singh
  • Andre Russell
  • Sunil Narine
  • Mitchell Starc 
  • Harshit Rana
  • Varun Chakaravarthy
  • Suyash Sharma
  • Manish Pandey
  • Vaibhav Arora
  • Angkrish Raghuvanshi
  • Rahmanullah Gurbaz
  • Chetan Sakariya
  • Sherfane Rutherford
  • Sakib Hussain
  • Anukul Roy
  • Srikar Bharat
  • Dushmantha Chameera
ये तो थी आज के मैच के बारे में कुछ खास जनकारिया और दोनो टीमों के स्क्वॉड। अब हमलोग आगे बड़ेगे और नजर डालेंगे की कल हुए मैच यानी 28 मार्च के Rr vs Dc के मैच में कौन जीता। तो आइए जानते है।


Kal ke match me kaun jita:

कल यानी 28 मार्च 2024 को Rr vs dc का मैच था। ये मैच रायपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा था। ये मैच भी काफी दिलचस्प था। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बेटिंग करने का मौका दिया जवाब में राजिस्थान की टीम ने पहली पारी में 185 रन बना दिए जिसमे रियान पराग के बल्ले से 45 गेंदों में 84 रन शामिल थे।

aaj kiska match hai

उसके बाद बैटिंग करने आई दिल्ली की टीम कुछ ख़ास प्रर्दशन नही कर पाई। केवल डेविड वार्नर और त्रिस्तान स्टब्स के अलावा और कोई बल्लेबाज़ टिक नही पाया। डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और त्रिस्तान स्टब्स ने 23 बाल पर 44 रन बनाएं। उसके अलावा कोई बल्लेबाज़ इन दोनो का साथ नही दे पाया। इसका नतीजा ये रहा की दिल्ली ने सिर्फ 173-5 रन ही बना पाई। और राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 13 रन से हरा दिया।

आइए जरा नजर डालते है की कल हुए मैच से जुडी कुछ ख़ास बातो के ऊपर।

कल का मैच RR vs Dc
कल का मैच में टॉस कौन जीता Dc
RR स्कोर 185-5
Dc स्कोर 173-5
मैच के विजेता Rajisthan royals 
जीत का अंतर 13 run
कल का मैच में मैन ऑफ़ द मैच कौन था Riyan parag 

FAQ- 
Q- आज किसका मैच है?
Ans- आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोल्कता नाईट राइडर का मैच है।

Q- आज का मैच कितने बजे शूरू होगा?
Ans- आज का मैच 7:30 बजे से शुरु हो जाएगा।

Q- आज के मैच की टीम कहा बनाएं?
Ans- आज के मैच की टीम ड्रीम 11, माई 11 सर्कल और भी अन्य एप पर बना सकते है।

Q- आज का मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
Ans- आज का मैच बेंगलुरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएंगे।

निष्कर्ष-
आज के लेख में हमने जाना की aaj kiska match hai। साथ ही हमने ये भी जाना की आज का मैच कब और कहा पर होगा। इसके अलावा हमने दोनो टीमों के फूल स्क्वॉड को भी जाना। और कल के मैच का क्या नतीजा रहा और साथ ही कल हुए मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपको आज का लेख कैसा लगा अगर आपको इस लेख से अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो इसे अपने फ्रेंड्स, रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही इसको अपने व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम और भी अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले। तब तक के लिए धन्यवाद मिलते हैं अगले लेख में।

    
    





हेलो दोस्तो मैं Ashish Verma, Sportsshots.in का founder/Author हूं। मुझे Cricket से काफी लगाव है। मैं पिछले 8 साल से Cricket को देखते आ रहा हूं। मुझे Cricket पर लिखने में काफी मजा आता है तो क्यों ना …

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel