जानें अपने शहर के आस पास के क्रिकेट अकादमी कहा पर है |

क्रिकेट अकादमी एक संस्था होती है जो युवाओं को क्रिकेट खेलने की शिक्षा देती है। ये अकादमियां आमतौर पर विभिन्न उम्र समूहों के खिलाड़ियों को टेक्निकल और फिजिकल ट्रेनिंग प्रदान करती हैं, साथ ही मानसिक और टीम बिल्डिंग कौशल को भी विकसित करती हैं। आज के इस ख़ास लेख में हम जानेंगे की आपके शहर के आस पास के क्रिकेट अकादमी कहा पर है। यानि की आप जहा भी रहते है उस जगह के लिऐ सबसे अच्छा और बढ़िया क्रिकेट अकादमी का क्या नाम है। ताकि आप वहा जाकर क्रिकेट खेलना सीखें और एक बढ़िया क्रिकेटर बन।  तो आईए फिर शुरू करते है।


आस पास के क्रिकेट अकादमी

आस पास के क्रिकेट अकादमी:

क्रिकेट एक खेल है जिसमें युवाओं की रुचि बढ़ रही है, और इसमें उन्हें अपनी फिजिकल और मानसिक क्षमताओं को भी विकसित करने का मौका मिलता है। युवाओं के लिए क्रिकेट एक बहुत ही प्रिय और रोमांचक खेल है। आजकल हर युवा का सिर्फ एक ही सपना होता है की वो बड़ा होकर एक क्रिकेटर बने और अपने देश के लिऐ खेले। 

लेकिन क्रिकेटर बनने के लिऐ बच्चों और युवाओं को एक बढ़िया क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन करना पड़ता है। ताकी उनको उच्च स्तरीय का शिक्षा मिल सके और साथ ही उनको एक अच्छा कोच भी मिल सके जो बच्चों को सही मार्गदर्शन दे । तो आईए जानते है आपके शहर या सिटी में आस पास के क्रिकेट अकादमी कहा कहा मौजूद है।


क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे:

  • एक बढ़िया क्रिकेट अकादमी 
  • एक बढ़िया और उच्च स्तरीय कोच
  • अकादमी की मान्यता ( यानि की आप सबसे पहले यह देखें कि जिस अकादमी का चयन कर रहे हैं। उसे क्रिकेट बोर्ड या संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त मिला है या नहीं। 
  • सुविधाएं 
  • खर्चा 

इन्हीं दो चार बातों का ध्यान रखकर आप अपने शहर के आस पास के क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर सकते हैं। 

आपके शहर में या राज्य में कई कई प्रमुख क्रिकेट अकादमी हैं जिनके बारे में आपको शायद पता ना हो। अगर आप दिल्ली, मुंबई राजस्थान, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद या फिर अन्य किसी भी शहर से हैं तो मैं आपके शहर या राज्य के आस पास के क्रिकेट अकादमी कहा पर है इसके बारे में बताऊंगा ताकि आप उसमें अपना एडमिशन करवा कर एक क्रिकेटर बन सके। तो चलिए शुरू करते है।  

Cricket academy in Mumbai:
(मुंबई के 5 प्रमुख क्रिकेट अकादमी)

मुंबई में एक से बड़के एक क्रिकेट अकादमी है। जो खिलाड़ियो को अच्छी खासी क्रिकेट की ट्रैनिंग देते है। इन अकादमियों की फीस एक साल की 10,000 से लेकर 30,000 हजार तक के बीच होती है। ये रही उन अकादमियों के लिस्ट।

आस पास के क्रिकेट अकादमी

1- Mumbai Cricket Association (MCA) Academy: यह अकादमी मुंबई के बांद्रा जिले में स्थित है। यहां पर बच्चो को उच्च स्तरीय की ट्रैनिंग मिलती है। 

2- Cricket India Academy: यह अकादमी शिवाजी पार्क, दादर, मुंबई में स्थित है। और युवा क्रिकेटरों को बेहतरीन खेलने के लिए प्रशिक्षित करती है।

3- Lalchand Rajput Cricket Academy: यह अकादमी भी मुंबई में स्थित है। और ये लालचंद राजपूत जैसे प्रतिष्ठित कोच के द्वारा चलाई जाती है।

4- Sachin Tendulkar Middlesex Global Academy : सचिन तेंदुलकर ने इस अकादमी की स्थापना की है। जो गोरेगांव, मुंबई में स्थित है। यहां प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल के प्रति प्रेरणा भी दी जाती है।

5- Elf Vengsarkar Cricket Academy: यह अकादमी शिवाजी पार्क, दादर, मुंबई में स्थित है और उन्होंने उच्च स्तरीय क्रिकेटरों को तैयार किया है जैसे कि दिलीप वेंगसरकर।

Cricket academy in Delhi:
(दिल्ली के 5 मशहूर क्रिकेट अकादमी)

दिल्ली में कई मशहूर क्रिकेट अकादमी हैं। जो युवा क्रिकेटर्स को उनकी क्षमताओं को विकसित करने में मदद करती हैं। अकादमियों की फीस एक साल की 2,000 रुपए से शुरू होती है। ये रहे कुछ प्रमुख और मशहूर क्रिकेट अकादमी हैं जो दिल्ली में लोकप्रिय हैं:

आस पास के क्रिकेट अकादमी

1- Sehwag Cricket Academy: यह अकादमी वीरेंद्र सहवाग द्वारा स्थापित की गई है और यहां पर विभिन्न उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट की सिखाई देती है।

2- Gurcharan Singh Cricket Academy: गुरचरण सिंह द्वारा संचालित इस अकादमी में भी क्रिकेट की शिक्षा प्रदान की जाती है। ये अकादमी दिल्ली के मशहूर अकादमियों में से एक है।

3- Madan Lal Cricket Academy: यह भी एक प्रसिद्ध क्रिकेट अकादमी है। ये अकादमी दिल्ली में स्थित है।  और यहां जवान क्रिकेटर्स को व्यापक रूप से ट्रेनिंग देती है।

4- Sonnet Cricket Club: यह एक प्रसिद्ध क्रिकेट क्लब है जो दिल्ली में है। और यहां की खास बात तो ये है की यहां पर क्रिकेट के साथ साथ खिलाडियों को विभिन्न खेल के क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण देता है।

Cricket academy in kolkata:
(कोलकाता के 5 मशहूर क्रिकेट अकादमी)

कोलकाता में भी बहुत से प्रसिद्ध क्रिकेट अकादमी हैं। यहां के क्रिकेट अकादमियां युवाओं को क्रिकेट सीखने का मौका देते है। साथ ही यहां की अकादमियों में खिलाड़ियों को उनका सपना साकार करने में भी मदद करती है। इन अकादमियों की फीस एक महिने की 2 से 3 हजार के बीच में होती है। ये रहे उन अकादमियों के नाम। 

आस पास के क्रिकेट अकादमी

  1. Mainland Sambaran Cricket Academy
  2. Bournvita cricket academy 
  3. Saurav Ganguly cricket academy 
  4. Calcutta Cricket Academy
  5. Calcutta Cricket Coaching Centre


Cricket academy in lucknow:
(लखनऊ के 5 मशहूर क्रिकेट अकादमी)

यदि आपका घर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है तो लखनऊ में भी बहुत बढ़िया-बढ़िया क्रिकेट अकादमी है। जहां पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट सिखाया जाता है। इन अकादमियों की फीस एक महिने की 3,000 हजार रुपए होती है और सलाना फीस करीबन 36,000 रूपए होती है।

अगर आप भी अपने बच्चों को या फिर आप खुद क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करना चाहते हैं तो यह रही उन क्रिकेट अकादमियों की लिस्ट। 

  1. KD singh babu stadium 
  2. Ekana sports city
  3. SMR cricket academy 
  4. Cricket academy of pathans 
  5. CSD sahara cricket academy 


Cricket academy in ahamdabad:
(अहमदाबाद में 5 प्रमुख क्रिकेट अकादमी)

अहमदाबाद में भी क्रिकेट अकादमी की कोई कमी नहीं है और यहां पर तो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी है। अकादमियों की फीस प्रति माह 2 हजार और सलाना 10,000 रूपए होती है। यह रही उन मशहूर क्रिकेट अकादमियों के नाम।

आस पास के क्रिकेट अकादमी

  1. Bull knight cricket academy 
  2. Ms dhoni cricket academy 
  3. Monarch cricket academy 
  4. Universal cricket academy 
  5. GCA vision cricket academy 


Cricket academy in Hyderabad:
(हैदराबाद में 5 प्रमुख क्रिकेट अकादमी)

आस पास के क्रिकेट अकादमी

हैदराबाद के भी क्रिकेट अकादमी कमाल और शानदार है। यहां के अकादमियों में बच्चो को अच्छी ट्रैनिंग मिलती है। इन अकादमियों के कोच बहुत अनुभवी होते है। जिनकी मदत से बच्चे शानदार क्रिकेट सिख सकते है। इन अकादमियों की फीस की बात करे तो इनकी फीस 1 महीने की लगभग 700 से 2,000 के बीच होती है। ये रही उनकी लिस्ट।

  1. Kalyan cricket academy 
  2. Insports cricket academy 
  3. VVS Laxman academy 
  4. St John's cricket academy 
  5. MPR cricket academy 

Cricket academy in Uttar pradesh:
(उत्तर प्रदेश में 5 प्रमुख क्रिकेट अकादमी)

आस पास के क्रिकेट अकादमी

उत्तर प्रदेश में भी एक से बढ़कर एक क्रिकेट अकादमी है। यहां के क्रिकेट अकादमियों में खिलाड़ियों के लिए एक साधारण मंच प्रदान किया जाता है। ताकि वे अपने कौशल को बढ़ा सकें और अपने खेल को मानक स्तर तक उठा सकें।

उत्तर प्रदेश की अकादमी ने खुद को एक स्थापित और प्रमुख संस्था के रूप में साबित किया है जो अपने खिलाड़ियों को विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षित करती है। ये रही उन अकादमियों की लिस्ट।

  1. Kalicharan Cricket Academy
  2. S M R Cricket academy 
  3. C L K cricket academy 
  4. Anand cricket academy 
  5. Zahid cricket academy 


Cricket academy in bihar:
(बिहार के क्रिकेट अकादमी)

  1. Cricket academy of bihar 
  2. Ms dhoni cricket academy 
  3. Sardar Patel cricket academy 
  4. Cricket academy Muzaffarpur 
  5. Lakshay cricket academy (patna)


Faq-
Q- क्रिकेट अकादमी में 1 महीने की फीस कितनी होती है?
Ans- ज्यादातर क्रिकेट अकादमी में 1 महीने की फीस 2,000 से लेकर 10,000 तक के बीच में होती है। लेकीन कुछ बड़े अकादमियों की फीस वहा के माहौल के हिसाब से होती है।

Q- क्रिकेट अकादमी में कितने साल के बच्चे जा सकते है?
Ans- क्रिकेट अकादमी में 7 से लेकर 18 साल के बच्चे एडमिशन करा सकते है।

Q- क्रिकेट खेलने का सही उम्र क्या है?
Ans- क्रिकेट खेलने का सही उम्र 12 साल होता है

निष्कर्श- 
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना कि आपके शहर में आस पास के क्रिकेट अकादमी कहा कहा मौजूद है। इसके अलावा हमने ऑन अकादमियों के नाम भी बताएं अगर आपको इस लेख से कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।  क्रिकेट की ऐसी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाईट से। और तबतक के लिए धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.