हैलो दोस्तो, क्या आप जानते है की Rcb ka baap kaun hai । अगर नही तो आज के लेख में हम जानेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बाप कौन है। Rcb एक ऐसी टीम है जिसमे महान खिलाडियों की कोई कमी नही है। अगर देखा जाय तो आरसीबी की टीम बहुत खतरनाक टीम है। तो इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल होगी की आरसीबी का बाप कौन है।
लेकीन हम आज के लेख में आंकड़ों के हिसाब से पता लगाएंगे की Rcb ka baap kaun hai । तो आइए जानते है।
Rcb ka baap kaun hai:
तो देखिए दोस्तों ऐसा है कि आरसीबी आईपीएल के सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इस टीम के पास ऐसे ऐसे रिकॉर्ड है जो शायद ही आईपीएल में कोई टीम के पास ऐसे रिकॉर्ड हो। तो इसीलिए इस सवाल का जवाब जानना काफी दिलचस्प रहेगा की Rcb के बाप कौन है। तो आइए जानते है।
बात ऐसी है की अगर देखा जाय तो आईपीएल के सभी टीमों का बाप चेन्नई सुपर किंग्स है। क्योंकि यह टीम आईपीएल में सबसे पुरानी और प्रसिद्ध टीम है। साथ ही इस टीम के पास 5 आईपीएल के किताब हैं। हालांकि यह बात भी सच है की मुंबई इंडियंस के पास भी 5 बार आईपीएल का खिताब जितने का रिकार्ड है।
लेकिन अगर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ही वो टीम है जो आईपीएल के सबसे प्रसिद्ध और पुरानी टीमों में से एक है। और उसे पर से आईपीएल में अब तक rcb vs csk का मुक़ाबला 33 बार हो चूका है। जिसमें से Rcb ने Csk को 11 मैच में हराया है और वही Csk की टीम ने rcb को 21 बार हराया है।
अगर ये सब आंकड़े देखे तो एक बात साफ साफ पता चलता है की आरसीबी से खतरनाक टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। तो इसीलिए आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है।
Read more:
Rcb ka malik kaun hai:
इस सवाल को भी लोग गूगल पर बहुत ही ज्यादा पूछते हैं कि आरसीबी का मलिक कौन है। तो देखिए ऐसा है की आरसीबी टीम के मालिक का नाम यूनाइटेड स्पिरिट है। यूनाइटेड स्पिरिट ने 2008 में आरसीबी टीम को 69.8 मिलियन डॉलर में खरीदा था। और तब से लेकर अब तक आरसीबी टीम के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट है।
Rcb टीम के बारे में जानकारियां:
टीम का नाम
Rcb (Royal challengers Bangalore)
मालिक
यूनाइटेड स्पिरिट
स्थापना वर्ष
2008
पहला मैच
Rcb vs Kkr
कप्तान
फाफ डू प्लेसिस
आईपीएल ट्रॉफी
0
आईपीएल फाइनल
3 बार
Rcb टीम के बारे में कुछ रोचक तथ्य:
- आरसीबी टीम आईपीएल के सबसे मशहूर टीमों में से एक है। इस टीम का एक बहुत ही बड़ा फैन बेस है।
- आरसीबी टीम तीन बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है लेकिन एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई।
- आरसीबी के लिए क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, शेन वॉटसन, केएल राहुल युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चूके है।
- आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे। जिसमें 4 शतक शामिल थे।
- जब शुरू शुरू में आरसीबी टीम बनी थी तो उसके मालिक विजय माल्या हुआ करते थे।
- आरसीबी के पास एक लॉयल फैन बेस है।
Faq-
Q- आरसीबी का बाप कौन है आईपीएल में?
Ans- आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग्स को माना जाता है क्योंकि इस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीता है।
Q- आरसीबी का मालिक कौन है 2024?
Ans- वर्तमान में आरसीबी के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट है।
Q- आरसीबी के पास कितना पैसा है?
Ans- आरसीबी के पास करीबन 69.8 मिलियन पैसा है।
निष्कर्श-
दोस्तो आज के इस लेख में हमने जाना की Rcb ka baap kaun hai । अंत में दोस्तों मैं आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर आपको इस लेख से कुछ जानकारी
प्राप्त हुई हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए साथ ही अपने व्हाट्सएप ग्रुप या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर इस लेख को शेयर करना ना भूल। और बस आज के लिए इतना ही और तब तक के लिए बाय।