इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का चौथा मैच एसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा यह मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 24 मार्च को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
लखनऊ और दिल्ली दोनों का ही इस सीजन का पहला मुकाबला है दोनों ही अपनी पहली जीत की तलाश करेंगी और पहले खिताब की ओर अग्रसर होंगी क्योंकि दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।
दिल्ली ने केएल राहुल के होते हुए अनुभवी ऑल राउंडर अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान बनाम है वहीं लखनऊ ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान चुना है देखना होगा राहुल अपना बदला कैसे लेते है लखनऊ से क्योंकि पिछले साल वो इसी टीम में थे।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs LSG Today Match Pitch Report)
विशाखापट्टनम के इस स्टेडियम को डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी या विजाग के नाम से भी जाना जाता है यहां की पिच गेंदबाजी के अनुकूल रहती है।
यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती खासकर पहली पारी में तेज गेंदबाज भी विकेट निकलते है और बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी होती है।
यहां पर टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना सही रहता है क्योंकि टी20 में यहां पर ज्यादातर टारगेट चेस कर लिए जाते है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के कारण सबकी नजरें
स्पिन फ्रेंडली पिच होने के कारण यहां पर कुलदीप यादव, शहबाज अहमद, रवि विश्नोई और अक्षर पटेल पर सब ही फैंटेसी वालों की नजरें रहेंगी।
अगर पहली पारी दिल्ली की रहती है तो मिचेल मार्श, ऋषभ पंत और मार्क्रम को अपनी टीम में रख सकते है और अगर पारी पहले लखनऊ की रहती है तो मैकगर्ग, डू प्लेसिस और स्टब्स को अपनी टीम में रखना ना भूलें और बाकी जानकारी के लिए हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
ACA International Cricket Stadium Vishakhapatnam में आज का Weather Forecast
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की दौरान ACA VDCA DR YS Rajshekhar Reddy स्टेडियम विशाखापट्टनम का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मैच के दौरान हवा में नमी की मात्रा 75% तक बताई जा रही है और हवाएं 19kmph की रफ्तार से चलेंगी।
यह भी पढ़ें
- IPL 2025 KKR vs RCB 1st Match Pitch Report: जानें किसे मिलेगी पहले मैच में ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की पिच से मदद स्पिनर या तेज गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाजी के हाथ रहेगी बागडोर
- भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर का शेड्यूल 2025 | India Tour Of England 2025 Schedule In Hindi
- Boland Park Stadium Paarl Today Match Pitch Report In Hindi | बोलैंड पार्क स्टेडियम पार्ल की पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और पुराने आंकड़े
- Sanskriti Gupta Cricketer Biography: कौन है संस्कृति गुप्ता जिन्हें WPL 2025 Auction में मुंबई इंडियंस ने खरीदा जानें इनका पूरा जीवन परिचय
- जी कमलिनी कौन है जिन्हें WPL 2025 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ₹1.6 करोड़ में खरीदा जानें उनका पूरा जीवन परिचय